Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Android App Developer kaise bane [एंड्रॉयड डेवलपर कैसे बने]
आज Mobile Applications पूरी planet पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला और एक दूसरे को connect करने वाली चीज है। जैसे जैसे इसमें एडवांसमेंट आ रहा है वैसे वैसे लोगों को आपस में जुड़ने का नया नया तरीका दिख रहा है। हर दिन जिन Mobille Applications का हम इस्तेमाल कर रहे हैं वो हमारे सोचने का तरीका बदल रही है। हमारे बिजनेस करने का तरीका बदल रहा है। जिस तरह से हम कम्यूनिकेट करते हैं और अपने आपको एंटरटेन करते हैं उसका तरीका बदल रहा है। यहां तक कि जिस तरह से दुनिया को देखते और नई चीजों को सीखते हैं उसका भी तरीका बदल रहा है तो अगर इतने सारे चेंजेस के साथ आप यह सोचे कि मोबाइल ऐप डेवलपर की जॉब कैसी होगी और उसके लिए क्या क्या करना होगा क्या क्वालिटीज होनी चाहिए तो आप सही जगह पर हैं। मोबाइल ऐप डेवलपर की जॉब आज के टाइम में वर्ल्ड की बेस्ट जॉब्स में से एक है। आज की इस पोस्टAndroid App developer kaise bane Android app developer कैसे बनेमें हम इन सभी टॉपिक्स पर बात करेंगे और बताएंगे कि आप कैसे अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करके Android App Developer बन सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक। तो post शुरू करने से पहले आप सभी का आपके techsuth.blogspot.com पर स्वागत है तो चलिए जानते हैं कि एंड्रोइड Android Developer किसे कहते हैं और एक Android Developer क्यों बनना चाहिए।
Android developer कोन होता हे [Who is the Android developer?]
Android Developer वो व्यक्ति होता है जो मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप्लिकेशंस बनाता है और वही ऐप हमारे दिन प्रतिदिन की एक्टिविटीज पर मदद करता है। इसलिए अगर आप पूछते हैं कि वास्तव में एक एंड्रॉयड डिवेलपर कौन है तो हम कहेंगे कि वो एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है जो एंड्रॉयड मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन डिजाइन करने में माहिर होता है।
एक Android Developer आसान ऐप्लिकेशन बना सकते हैं और गेमिंग जैसे बड़े और Hard ऐप्लिकेशन भी जैसे PUBG, Candy Crush। आज के टाइम में एंड्रॉयड सिस्टम World Smartphone market में अपना बहुत बड़ा हिस्सा रहता है। असल में जनवरी 2020 तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम OS दुनिया भर के लगभग 75 प्रतिशत Smartphones में install है। इसलिए एक Android app Developers की जॉब आज के टाइम की जरूरत है और इसका फ्यूचर बहुत Bright है। इसके अलावा एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। Android Developers अपने एंड्रॉयड कम्यूनिटी में tips,tricks और tutorials शेयर करते हैं और क्योंकि गूगल साइन इन करने से आपको गूगल प्ले सर्विसेज पर मिल जाती है जिससे एंड्रॉयड डिवेलपर्स पूरा ध्यान ऐप डिवेलपमेंट की कोर फंक्शनैलिटी को डिवेलप करने में लगा पाते हैं।
अगर आप अभी भी अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं तो एंड्रॉयड ऐप डेवलपर के तौर पर करियर शुरू करने का सबसे सही समय अभी है। इसके अलावा कुछ और भी जरूरी बातें हैं जिनकी वजह से आप एक एंड्रॉयड ऐप डेवलपर बनने की सोच सकते हैं।
Android Operating System की खास बातें :-
1.Licence:
जैसा कि हमने पहले बताया कि android एक open source प्लेटफॉर्म है इसलिए इसकी Package Licensing Cost बहुत कम है जिसकी वजह से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा ROI मतलब Return on Investment मिल जाता है। Android एक बड़ी कम्यूनिटी है जिसमें अगर ऐप में कोई दिक्कत आती है या इसके नए version निकालने में कोई समस्या होती है तो आप सीधे Developers के साथ बातचीत करके अपनी समस्या सुलझा सकते हैं।2.Android Evolving Platform हैं:
जो Application बनाए गए हैं वे या तो बहुत ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं या Google Play Store पर Top Rated हैं। Google अपने functions में हमेशा बदलाव करता रहता है और हर बार नए versions जारी करता है तो आपको हमेशा नए updates के साथ कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है। इन updates से आपको भी मौका मिलता है कि आप भी आपके Application में भी कुछ नया जोड़ सके।3.Easy to Adopt Learn:
अगर आप Software Testing फुल डिवेलपमेंट जैसी किसी भी टेक्नॉलजी पर काम कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जो कि सबसे आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में से एक है कुछ सीखना और उसकी मदद से एप्लिकेशन बनाना कितना आसान है। इसके अलावा ऐप डेवलपमेंट के लिए जितनी भी चीजें सीखनी पड़ती हैं वो सभी सीखना बहुत आसान है।
तो चलिए अब जानते हैं कि ऐप डेवलपर बनने के लिए कौन कौन सी skills होनी चाहिए। सबसे पहले तो एक app डेवलपर बनने के लिए आपके पास कुछ टेक्निकल स्किल्स होनी चाहिए जिसकी हम अभी चर्चा करेंगे। आप एंड्रॉयड डिवेलपमेंट किसी भी सिस्टम पर कर सकते हैं फिर चाहे वो Mac हो या Windows पीसी हो या linux कंप्यूटर हो। लेकिन जो चीज compulsory है वो है एक एंड्रॉयड डिवाइस क्योंकि आप जो भी ऐप बनाएंगे उसे करके देखने के लिए एक एंड्रॉयड फोन का होना जरूरी है। अब जब आपके पास ही दोनों चीजें हैं तो चलिए जानते हैं कि android developer बनने के लिए क्या क्या सीखने की जरूरत है।
1.Java:
एंड्रॉयड डिवेलपमेंट के लिए जो सबसे बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है वो जावा है। एक सफल एंड्रॉयड डिवेलपर होने के लिए आपको जावा कॉन्सेप्ट्स जैसे कि Loops, लिस्ट value बेस और control structure की अच्छी समझ होनी चाहिए। जावा आज सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंगमें से एक है इसीलिए इसकी बेसिक के साथ साथ एडवांस नॉलेज आपको जरूर होनी चाहिए |2.SQL:
एंड्रॉइड ऐप्स के अंदर डेटाबेस को मैनेज करने के लिए आपको SQL की मूल बातें भी सीखनी होगी। SQL एक लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल database से information निकालने update करने या information delete करने के लिए किया जाता है। डेटाबेस कई सारी डेटा का कलेक्शन होता है जिसे आमतौर पर कंप्यूटर सिस्टम जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स रूप में स्टोर और एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।3.Android software development kit और Android Studio:
एंड्रॉयड SDK और एंड्रोइड स्टूडियो दोनों को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड स्टूडियो main प्रोग्राम है जिसमें डिवेलपर्स कोड लिखते हैं और इसे अलग अलग पैकेज और लाइब्रेरी में इकट्ठा करते हैं। एंड्रॉयड SDK में सैंपल कोड सॉफ्टवेयर लाइब्रेरीज हैंडी कोडिंग टूल्स जैसी कई सारी चीजें होती हैं जिसकी मदद से आप एंड्रॉयड एप्लिकेशन को बना सकते हैं और टेस्ट कर सकते हैं। एंड्रॉयड के लिए ऐप बनाकर उसे गूगल प्ले पर पब्लिश करना भी बहुत आसान है। बस आपको गूगल प्ले पब्लिशर अकाउंट के लिए रजिस्टर करना है जिसके लिए गूगल वॉलेट से ही आपको लगभग 25 डॉलर पे करने पड़ते हैं। एंड्रॉयड के लॉन्च चेकलिस्ट का पालन करना पड़ता है। गूगल प्ले डिवेलपर कंसोल के माध्यम से आपको अपने बनाए गए ऐप्लिकेशन को वहां सब्मिट कर गूगल अप्रूवल की प्रतीक्षा करनी होती है।4XML:
प्रोग्रामिंग डेटा को डिस्क्राइब करने के लिए XML का उपयोग करते हैं। XML सिंटेक्स की बेसिक जानकारी एंड्रॉयड डेवेलपर की बहुत मदद करते है। जब उन्हें यूजर इंटरफेस यूआई लेआउट डिजाइन करना हो या इंटरनेट से डेटा फीड करना हो ऐप डेवलपमेंट में XML के लिए आपको जिस चीज की जरूरत होती है उनमें से ज्यादातर को आप एंड्रॉयड स्टूडियो के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन बेसिक markup language के लिए इसकी जानकारी होना जरूरी है। तो चलिए जानते हैतो चलिए जानते है कि एक एंड्रॉयड ऐप डेवलपर बनने के लिए एजुकेशन का क्या है। कुछ बेसिक चीजें सीख कर कोई भी ऐप डिवेलपर बन सकता है लेकिन अगर आप बड़ी कंपनी में अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब करना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस या सेवाओं के डिवेलपमेंट में डिग्री कोर्स करना होगा। इसके साथ ही जो चीजें आपको पहले बताएंगी उन चीजों को सीखकर आपको अपने कोर्स के दौरान ही इंटर्नशिप कर लेनी है ताकि आपके पास अपना कोर्स खत्म करने से पहले ही एक्सपीरियंस हो जाए और कैम्पस प्लेसमेंट में आपके पास ज्यादा मौका रहे सिलेक्ट होने का तो चलिए जानते हैं कि इनके अलावा और कौन कौन सी स्किल्स एक एंड्रॉयड ऐप डिवेलपर में होनी चाहिए:-
1.एंड्रॉयड डिवेलपर्स के लिए कई तरह के इंस्टिट्यूट्स हैं जहां से आप अपनी स्किल्स को sharp कर सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब से भी कई तरह की नई नई चीजें सीख सकते हैं। आपको हमेशा अपटूडेट रहना चाहिए। नई नई टेक्नॉलजी और एंड्रॉयड feature से। जाहिर सी बात है कि आप अपने में कोई स्किल डिवेलपमेंट कर रहे हैं तो आप ये भी चाहेंगे कि आपको अच्छी से अच्छी जॉब मिले उसके लिए आपको अपनी स्किल्स को लोगों और खासकर प्रफेशनल्स के सामने रखना होगा। आप अपने android काम को Lnked in जैसे आनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डालें जहां आप काम प्रफेशनल्स के सामने आए और आपका एक अच्छा पोर्टफोलियो भी तैयार होगा।अलावा क्योंकि आपके ऐप्लिकेशन डिवेलपर हैं तो आपको Behance और Github जैसी साइट्स पर भी अपने काम को पब्लिश करना चाहिए। आपको सोशल नेटवर्क से जुड़ना चाहिए क्योंकि वहीं से आप प्रैक्टिकल नॉलेज ले पाएंगे और हो सकता है वहीं से आपको आपके मन का कोई काम भी मिल जाए
2.जब आप पहली बार एंड्रॉयड ऐप डिवेलपर बनने की सोचते हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपसे कई तरह की गलतियां होती हैं। ऐसे में उन गलतियों को पहचानने और उन्हें सुधारने के लिए आपको प्रफेशनल्स की जरूरत होती है और चूंकि एंड्रॉयड ओपन सोर्स होता है इसलिए डिवेलपर्स GitHub पर पोस्ट क्लाउड लाइब्रेरीज और फ्रेम वर्क से फायदा ले सकते हैं।
3.एक डिवेलपर की जॉब के लिए सहयोग बहुत जरूरी चीज है। यहां तक की अगर आप किसी प्रोजेक्ट पर अकेले काम कर रही हैं तो भी आपको कई बार दूसरों के साथ की जरूरत होती है। जैसे डिजाइनर्स marketer और upper management अपने काम पर फीडबैक से डरें नहीं और नए प्रोजेक्ट्स पर दूसरों के साथ मिलकर काम करें। इन सारी क्वालिटीज हर फील्ड में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। ये आपको दूसरे लोगों से अलग करेंगे और आपको हेल्प करेगी।
Android Mobile App बनाने में प्रयोग होने वाली प्रोगरामिंग लैंग्वेज
C++
C#
Java
Python
Java Script
CSS
HTML
Kotlin
Mobile App के प्रकार
Gaming App,News App,Shoping App,E- Commerce app,Video Playing app,Audio and Video downloading app,flight booking aap,Annimation app,Translation App,आदि
Mobile App Developer बनने के लिए कोर्स:
सर्टिफिकेट कोर्स इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलोपमेन्ट
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
बीई इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
बीएससी इन कंप्यूटर साइंस
बीसीए
एमएससी इन कंप्यूटर साइंस
एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
एमई इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
एमसीए
एंड्राइड डेवलपमेंट में करियर कैसे बनाये how tomake career in android development:
वर्तमान समय मे मोबाइल एप के बिना मोबाइल समझो कुछ नही कर सकता। जिस तरह से कंप्यूटर पर किसी भी काम को करने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है, ठीक इसी तरह Mobile पर अगर आप कोई काम करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में उस काम को करने वाल एप होना चाहिए। मान लो जैसे कि अगर आप दोस्त या परिवार वालों से वीडियो काल करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में वीडियो कॉलिंग वाला एप होना चाहिए। अगर आप मोबाइल पर वीडियो देखना चाहते है तो आपके Smartphone में Video Player से रिलेटेड कोई एप होना चाहिए। इस प्रकार विभिन्न कामो के लिए विभिन्न एप की जरूरत होती है। इसलिए इस सेक्टर में जॉब के भरपूर अवसर हैं। आये दिन इसका स्कोप बढ़ता ही जा रहा है। जिससे भविष्य में इस सेक्टर में और भी ज्यादा रोजगार इस सेक्टर में सर्जित होंगें।
एक android app developer app डिवेलपमेंट कर आप मोबाइल एप डिवेलपर एडवोकेट इंजीनियर मोबाइल आर्किटेक्ट एम्बेडेड सॉफ्टवेर इंजीनियर ऑटो मोबाइल लीड सॉफ्टवेर ऑटो मोबाइल एंड्रॉयड पर एंड्रॉयड इंजीनियर मोबाइल डिवेलपर बन सकते हैंPython Programming Language kaise sikhe hindi me
हमे उम्मीद है कि android app developer kaise bane ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। इस आर्टिकल में मैंने android app developer से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। अगर आपके मन मे कोई सवाल या जबाब है तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। Thanks for Reading android app developer kaise bne
Comments
Nice bro
ReplyDelete