Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Coding कैसे सीखते हैं - 2024 में Coding कैसे करें ?
आजकल जिस भी स्टूडेंट से पूछो कि तुम क्या सीखना चाहते हो तो हर स्टूडेंट कहता है कोडिंग कोडिंग कोडिंग। तो क्या आप भी उन स्टूडेंट्स में से है जो कोडिंग सीखना चाहते हैं और इस फील्ड में मिलने वाली वेल पेड अपॉच्र्युनिटीज को इंजॉय करना चाहते हैं। अगर हां तो आप सही सोच रहे हैं कि कोडिंग आपको एक बेहतरीन करियर दिला सकती है बशर्ते आपका उसमें इंट्रेस्ट भी हो और आप एक्सप्लोर करने के लिए तैयार भी हो।अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि कोडिंग कैसे सीखते हैं कोडिंग कैसे करें तो अगर आप भी कोडिंग सीखना चाहते हैं या इसके बारे जानकारी लेना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें.
लेकिन जब बात करियर की आती है तो हर स्टूडेंट बहुत अपसेट होते हुए यही पूछता है कि कोडिंग कैसी की जाए। प्रोग्रामिंग सीखने का बेस्ट तरीका कौनसा है। क्या ट्यूटोरियल्स देखने के बाद हम कोडिंग में एक्सपर्ट बन जाएंगे। beginnersके ऐसे ना जाने और कितने ही सवाल होते हैं जिनमें से कुछ के जवाब स्टूडेंट को मिल पाते हैं और बहुत से सवालों के जवाब अधूरे रह जाते हैं लेकिन आप अपसेट ना हों
क्योंकि इस post कोडिंग कैसे सीखते हैं कोडिंग कैसे करेंमें हम आपको कोडिंग सीखने का सही तरीका और इफेक्टिव स्टेप्स के जरिये बताने वाले हैं जो कोडिंग को समझने और अप्लाई करने में आपकी हेल्प करेगा। इसलिए techsuth.blogspot.com के इस post कोडिंग कैसे सीखते हैं कोडिंग कैसे करेंको लास्ट तक जरूर देखें।
हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि आज Technology का जमाना चल रहा है और 21वीं शताब्दी पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर निर्भर है, हम लोग चारो तरफ से Technology से घीरे हैं जिसमें एक-दुसरे से बात करने के लिए, Information के लिए और भी बहुत से कामों के लिए हमें इसका सहारा लेना पड़ता है. और आप ये भी जानते होंगे कि इस टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान है और जब बात कंप्यूटर कि आती है तो Programing और Coding सबसे जरूरी चीज बन जाता है. तो चलिए जानते हैं कि Coding क्या है ? और हम Coding कैसे सीख सकते हैं ?
Coding क्या है What is Coding in Hindi?
आपमें से बहुत से स्टूडेंट्स को पता हो कि कोडिंग क्या होती है फिर भी हमारे ऐसे दोस्त जो इस बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि सिंपल लैंग्वेज में समझें तो कोडिंग कंप्यूटर को स्टेप बाय स्टेप कमांड देकर ये बताना है कि उसे क्या करना है। यानी कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शंस देकर उससे स्पेसिफिक आउटकम लेना कोडिंग है। आपके स्मार्टफोन में जो ऐप से जो वीडियोगेम सब बहुत करते हैं जिन वेबसाइट से नॉलेज लेते हैं और जिन रोबोट्स को देखकर आप चौंक जाते हैं सबकी फाऊंडेशन कोडिंग ही है।
Computer पर जो भी Programs और Softwares चलते हैं वे सब कोडिंग के माध्यम से तैयार किये जाते हैं, Coding कंप्यूटर की भाषा होती है यानि कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है वह कोडिंग होता है. यदि आप कंप्यूटर पर कोई भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कोडिंग कैसे सीखते हैं कोडिंग कैसे करें और Programming Language Kya Hai ? इस पोस्ट 2024 में कोडिंग कैसे करें हम आपको पूरी जानकारी देंगे कोडिंग के बारे में.
2024 में कोडिंग कैसे करें? How to Learn Coding in 2024 in Hindi ?
हमने आपको ये बता दिया कि Coding Kya Hai ? अब जानते हैं कि 2024 में कोडिंग कैसे करें ? बात जब कोडिंग सीखने की हो तो ढेरों ऑप्शंस नजर आने लगते हैं। चूंकि ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स की कोई कमी है बल्कि ऐसे बहुत से ट्यूटोरियल से जो आपको कोडिंग की नॉलेज देते हैं लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब आप किसी रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट में हाथ डालते हैं और अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने कोडिंग के कॉन्सेप्ट तो जान लिए लेकिन असल प्रोजेक्ट में उसे कैसे यूज करें कैसे अप्लाई करें ये आप नहीं समझ पाते और इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ये है कि आप इस नए साल में यानी 2024 में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग अप्रोच को फॉलो करते हुए प्रोग्रामिंग सीखें। अभी प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग अप्रोच क्या है। तो देखिए ये अप्रोच कहती है कि आप बहुत सारे प्रोजेक्ट्स तैयार करें एक प्रॉजेक्ट में अगर आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो हाथ पीछे मत कीजिए बल्कि बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम करें ताकि प्रोग्रामिंग में आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स स्ट्रॉन्ग हो सके ।
फिर ये तो शायद आप जानते हो कि प्रोग्रामिंग Python,C++ और Java जैसी लैंग्वेज सीखने तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की एबिलिटी है। कमाल की बात ये है कि प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल आपके जॉब इंटरव्यूज में भी सबसे पहले नोटिस की जाएगी क्योंकि हर एम्प्लॉयर एक ऐसा एम्प्लॉयी चाहता है जो प्रॉब्लम सॉल्वर हो तो समझिए कि कोडिंग सही तरीके से सीखकर आप अपनी भी पक्की कर ही लेंगे ।
आप कोडिंग दो तरीके से सीख सकते हैं. एक Online और दूसरा Offline. आइये आगे हम आपको बताते हैं कि आप इन दोनों तरीकों से Coding कैसे सीख सकते हैं ?
Online Coding कैसे सीखते हैं? How to learn coding online?
आप coding सिखने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हे क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे प्रोग्रामिंग और Coding Kya Hai ? 2024 Me Coding Kaise Seekhe ? से मिलते जुलते बहुत सारे टॉपिक मिल जाएंगे| ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए आपको किसी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा, इन्टरनेट पर कई सारे ऐसी वेबसाइट हैं जिन्हें आप पैसे देकर आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं. हम आपको यहाँ पर कुछ वेबसाइट का नाम बता दे रहे है जिनके माध्यम से आप कोडिंग सीख सकते हैं.
Offline Coding कैसे सीखते हैं ? How to Learn Coding Offline ?
आप अगर offline coding सीखना चाहते हे तो आपको एक कंप्यूटर ट्रेनर की जरूरत पड़ेगी जिसे coding स्किल्स आती हो या फिर आप किसी कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले। Coding सिखने के लिए आप किसी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस या Bca जैसे कोर्स भी कर सकते हे कोर्स आपको coding की नॉलेज के साथ साथ आपको कोडन प्रैक्टिकल भी सिखाते हे जिससे आपकी स्किल्स इम्प्रूव होती हे | आप मोबाइल एप्लीकेशन का सहारा भी ले सकते हे जो आपको ऑफलाइन coding नोट्स उपलब्ध करवाते हे
प्रोगरामिंग लैंग्वेज
C++C#JavaCoronaPythonJava ScriptCSSHTMLKotlin
Coding में career option क्या हे
1.web developer
2.Front End Developer
3.Full Stack Developer
4.App developer
5.Wordpress Developer
6.Back End Developer
7.Javascript Developer
8.Technical Marketer
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट कोडिंग कैसे सीखते हैं कोडिंग कैसे करें जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें. धन्यवाद !
Comments
VERY INFORMATIVE. KEEP POSTING AND SHARING
ReplyDeletethanks
Delete